Farm Pond Yojana 2024: किसानो को पोंड बनाने के लिए सरकार दे रही 135000 रूपये, अब सिचाई के लिए नहीं होगी पानी की कमी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Farm Pond Yojana Rajasthan: राजस्थान के अंदर समय के साथ धीरे-धीरे भूजल स्तर गिरता जा रहा है। इसकी वजह से किसानों को सबसे ज्यादा समस्या होती है। किसानों के पास सिंचाई के लिए अगर जल नहीं होगा तो वह कैसे खेती करेंगे? सरकार ने इस समस्या को पहचान है और अब किसानों को पोंड बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। कोई भी किसान अगर अपने खेतों में बंजर पड़ी जमीन पर या ऐसी जमीन जो किसी उपयोग में नहीं आ रही है वहां पर बारिश के पानी को इकट्ठा करने के लिए पोंड बनाता है तो सरकार उसे आर्थिक सहायता देती है।

इस आर्टिकल में आज हम आपको सभी किसान भाइयों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही फार्म पोंड योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी एक किसान भाई है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है।

Farm Pond Yojana Rajasthan 2024 – Overview

योजना का नामFarm Pond Yojana Rajasthan 
योजना की शुरुआतराजस्थान सरकार 
योजना के लाभार्थीकिसान को
योजना से मिलने वाले लाभतालाब के लिए सब्सिडी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/

 

Read Also –

फार्म पोंड योजना क्या है? | What is Farm Pond Yojana

हर साल बारिश होती है और बारिश का यह पानी इधर-उधर चला जाता है। अगर इसे सही तरीके से सिंचित किया जाए तो यह है किसानों के लिए सिंचाई करने का बड़ा साधन बन सकता है। सरकार बारिश के पानी को फोन के माध्यम से सुरक्षित करने के लिए अनुदान प्रदान कर रही है, जिससे बारिश के पानी कोई इकट्ठा करके खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग किया जा रहा है।

सरकार ने इस फार्म पोंड योजना का संचालन शुरू किया है, जिसके अंतर्गत पोंड बनाने में जितना भी खर्च आता है, सरकार उसमें आपको 135000 तक की सब्सिडी प्रदान करती है, जो डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

फार्म पोंड योजना क्यों शुरू की गई | Objectives of Farm Pond Yojana

जल संरक्षण हेतु किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने फार्म पोंड योजना की शुरुआत की है। किसानों को खेती करने के दौरान सिंचाई करने के लिए हमेशा ही पानी की कमी होती है, जिसकी वजह से फसलों का कई बार बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है। किसानों के पास खेती-बाड़ी करना ही एक ऐसा तरीका है जिससे वह अपनी जीविका चलाते हैं। 

सरकार फॉर्म पोंड योजना के माध्यम से किसानों को बंजर पड़ी जमीन या फिर अनुपयोगी जमीन पर पोंड बनाने के लिए 135000 रूपये की सब्सिडी दे रही है। पोंड में बारिश का जो पानी इकट्ठा होगा उसका उपयोग खेतों में सिंचाई के लिए किया जा सकता है।

फार्म पोंड योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है | Subsidy in Farm Pond Yojana

  • योजना के अंतर्गत 400 घन मीटर से लेकर 1200 घन मीटर का प्लास्टिक लाइनिंग फॉर्म या कच्चा फार्म पोंड बना सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत सरकार जितनी लागत आती है, उसका लगभग 70% और अधिकतम 73500 रूपये कच्चा फार्म पोंड बनाने के लिए देती है।
  • अगर आप प्लास्टिक लाइनिंग वाला फार्म पोंड बनाते हैं तो सरकार आपको लागत का 90% सब्सिडी देती है जो 135000 रूपये होता है।

फार्म पोंड योजना में क्या लाभ मिलता है | Benefits of Farm Pond Yojana

  • योजना के अंतर्गत किसानों को प्लास्टिक लाइनिंग वाला फॉर्म पोंड बनाने के लिए 135000 रुपए तक  सब्सिडी मिलता है।
  • योजना के अंतर्गत किसान 400 घन मीटर से लेकर 1200 घन मीटर तक का पोंड बना सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत जब किसान पोंड बना लेंगे तो उसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो जाएगा और इस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है।
  • फार्म पोंड में जो पानी इकट्ठा होता है, उसकी मदद से फसली हरी भरी बनेगी और जल संरक्षण के लिए किसान प्रोत्साहित होगा।
  • कृषि विभाग में आपको प्लास्टिक लाइनिंग वाली फॉर्म पोंड के लिए 300 माइक्रों प्लास्टिक शीट मिलती है, वह उसमें लगानी होती है।
  • किसानों को योजना में ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है।

फार्म पोंड योजना का लाभ किसे मिलता है | Beneficiary of Farm Pond Yojana

  • राजस्थान की सभी स्थाई निवासी योजना के अंतर्गत लाभ उठा सकते हैं।
  • योजना का लाभ सिर्फ किसान भाइयों को मिलेगा।
  • जो किसान योजना में आवेदन करता है उसके पास पोंड बनाने के लिए 0.3 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन होना जरूरी है।
  • योजना के अंतर्गत जो किसान लीज एग्रीमेंट पर खेती करते हैं उनका लीज एग्रीमेंट कम से कम 7 साल पुराना होना जरूरी है।
  • योजना के माध्यम से जो किसान आवेदन कर रहे हैं उनका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।

फार्म पोंड योजना में आवश्यक दस्तावेज | Documents Required For Farm Pond Yojana

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • खेत की जमाबंदी
  • प्रमाणित नक्शा ट्रेश
  • लघु एवं सीमांत किसान का प्रमाण
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

फार्म पोंड योजना की आवेदन प्रक्रिया | Online Apply Process of Farm Pond Yojana

राजस्थान में निवास कर रहे सभी किसान भाइयों का हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है। आप अगर फॉर्म पोंड योजना के माध्यम से आवेदन करके लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बताई जा रही है, आपके यहां पर इसे फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर की मदद से फार्म पोंड योजना किसान साथी पोर्टल की ऑफिशियल होम पेज पर आ जाना है।
Farm Pond Yojana
Farm Pond Yojana
  • होम पेज पर आपको किसान का विकल्प दिखाई दे जाएगा, 
Farm Pond Yojana
Farm Pond Yojana
  • इसके ड्रॉप डाउन मेनू में आपको खेत तलाई के विकल्प पर क्लिक करना है।
Farm Pond Yojana
Farm Pond Yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर कुछ दिशा निर्देश आपको पढ़ने के लिए मिलेंगे, आपको उन्हें पढ़ लेना है। उसके बाद आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा, उस पर क्लिक करें।
Farm Pond Yojana
Farm Pond Yojana
  • अब एक नया पेज आपके सामने खुल जाता है, जहां पर आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद एक आवेदन फार्म आपके सामने खुल जाता है, जहां पर आपको पूछी गई एक-एक जरूरी जानकारी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को यहां पर अपलोड भी करना होगा और अंत में कैप्चा कोड दर्ज करके आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से किसान भाई फार्म पोंड योजना के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

निष्कर्ष | Conclusion

किसानों के लिए कमाई करने का एक ही साधन होता है कि वह खेती करें, लेकिन पानी की कमी की वजह से किसान खेती नहीं कर पाते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखकर कई प्रकार के हल निकालने की कोशिश की गई। सरकार ने फार्म फाउंड योजना की शुरुआत की जहां पर पोंड बनाने के लिए सरकार 135000 रूपये की मदद दे रही है। इस पोंड में जितना जल एकत्रित होता है। किसान इसकी खेती में उपयोग कर सकता है। उम्मीद करते हैं कि सभी किसान भाइयों को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

 

 

 

Leave a Comment