CCI Recruitment 2024: कॉटन कॉरपोरेशन में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट उम्मीदवारों को मिला मौका, जल्दी करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CCI Recruitment 2024: The Cotton Corporation of India द्वारा एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार CCI में अनेक प्रकार के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे है। इस भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनिंग, जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव, जूनियर अस्सिटेंट, अकाउंटेंट, ट्रांसलेटर जैसे विभिन्न प्रकार के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में नीचे हम आपको CCI Recruitment 2024 द्वारा निकाली गई भर्ती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी की जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

CCI Recruitment 2024 – Overview

Recruitment OrganizationCotton Corporation of India (CCI)
Post NameVarious Posts
Advt No.CCI Recruitment 2024
Vacancies214
Pay Scale/ SalaryVaries Post Wise
Job LocationAll India
CategoryCotton Corporation of India (CCI) Vacancy Notification 2024
Official Websitecotcorp.org.in

 

Read Also –

Post Details CCI Recruitment 2024

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि कॉटन कॉरपोरेशन आफ इंडिया की इस भर्ती में कुल 214 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 120 पद जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के हैं, इसके अलावा 40 पद जूनियर असिस्टेंट के हैं। बाकी के पदों की जानकारी आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से चेक करें।

Post NameVacancy
Assistant Manager (Legal)1
Assistant Manager (Official Language)1
Management Trainee (Marketing)11
Management Trainee (Accounts)20
Jr. Commercial Executive120
Junior Assistant (General)20
Junior Assistant (Accounts)40
Junior Assistant (Hindi Translator)1

 

Educational Qualification

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की जरूरत है। मिनिमम आवेदन करने के लिए आपकी ग्रेजुएशन कंप्लीट होना जरूरी है। वहीं कुछ पदों के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएट और कानून की डिग्री की जरूरत भी पड़ेगी, जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं। उसकी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी जरुर चेक कर लें।

Post NameQualification
Assistant Manager (Legal)Degree in Law (LLB)
Assistant Manager (Official Language)PG in Hindi with English as a subject in Graduation
Management Trainee (Marketing)MBA in Agriculture Field
Management Trainee (Accounts)CA/ CMA/ MBA (Fin.)/ M.Com/ MMS/ PG in Commerce
Jr. Commercial ExecutiveB.Sc. Agriculture
Junior Assistant (General)B.Sc. Agriculture
Junior Assistant (Accounts)B.Com
Junior Assistant (Hindi Translator)Graduate in Hindi with English as a subject

 

Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए मिनिमम एज लिमिट 18 वर्ष है सभी पदों के लिए मिनिमम एज लिमिट और अधिकतम एज लिमिट अलग-अलग है। जिसकी डिटेल आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देखने को मिलेगी बाकी की जानकारी आप नीचे टेबल में भी चेक कर सकते हैं।

Post NameAge Limit
Assistant Manager (Legal)32 Yrs
Assistant Manager (Official Language)32 Yrs
Management Trainee (Marketing)30 Yrs
Management Trainee (Accounts)30 Yrs
Jr. Commercial Executive27 Yrs
Junior Assistant (General)27 Yrs
Junior Assistant (Accounts)27 Yrs
Junior Assistant (Hindi Translator)27 Yrs

 

Application Fees

CCI Recruitment 2024 में आवेदन करना है तो जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को ₹1000 की फीस का भुगतान करना होगा। बाकी रिजर्वेशन कैटिगरी के उम्मीदवारों को 75% फीस में छूट दी गई है। आपको सिर्फ ₹250 का भुगतान करना है आप ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करके अपनी फीस का भुगतान कर सकते हैं।

Gen/ OBC/ EWSRs. 1000/-
SC/ ST/ ESM/ PWDRs. 250/-
Mode of PaymentOnline

Selection Process

  • Stage-1: Written Exam
  • Stage-2: Document Verification
  • Stage-3: Medical Examination
CCI Recruitment 2024
CCI Recruitment 2024

Important Dates

Apply start12 June 2024, 10:00 am
Apply Last Date2 July 2024, 11:55 pm
Exam DateNotify Later

Important Links

Online ApplyClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

CCI Recruitment 2024 Online Apply

कॉटन कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा निकाली गई इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2024 से शुरू हो जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आपको नीचे बताएगी प्रक्रिया को फॉलो करना है और आवेदन को कंप्लीट करना है।

  • सबसे पहले आपको कॉटन कॉरपोरेशन आफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन कर लेना है।
  • यहां पर आपको इस भर्ती में आवेदन करने का अप्लाई ऑनलाइन का लिंक नजर आ जाएगा आपको उसे पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फार्म दिखाई दे जाएगा इस आवेदन फार्म में पूछे कि एक-एक जानकारी आपको ध्यान से भरनी होगी।
  • इसके बाद में आपको जिन भी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने के लिए कहा जाए वह पूरा करें।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान यहां पर ऑनलाइन माध्यम से कर देना है।
  • अंत में आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाले और इसे फाइनल सबमिट करें जिससे आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

Post Details

Leave a Comment