Dr APJ Abdul Kalam Scholarship 2024: 10वीं पास करने के बाद डिग्री और डिप्लोमा करने पर मिलेगी स्कालरशिप, आवेदन की पात्रता, लाभ और अन्य जानकारी

Dr APJ Abdul Kalam Scholarship 2024: भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से शुरू की गई अब्दुल कलाम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत हर साल आवेदन किए जाते हैं। यह एक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप स्कीम है जो ऐसे छात्रों की मदद करती है जो पढ़ने में अच्छे हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं। योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी छात्र जो पढ़ाई में अच्छा है वह अपनी शैक्षिक योग्यता पूरी करें। इसके लिए सरकार उनकी ट्यूशन फीस, किताब और अन्य खर्चो के लिए यह स्कॉलरशिप प्रदान करती है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। आर्टिकल को पढ़कर आपको अब्दुल कलाम योजना के उद्देश्य, योजना के लाभ, पात्रता , आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Dr APJ Abdul Kalam Scholarship 2024 – Overview

NameDr APJ Abdul Kalam Scholarship 2024
Launched byDr APJ Abdul Kalam Foundation
CategoryScholarship Benefits 
BeneficiariesStudents of India
Official sitehttps://scholarships.gov.in/
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Read Also – 

एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप क्या है? | What is Dr APJ Abdul Kalam Scholarship

अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप योजना का नाम हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर ही रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत पूरा संगठन मिलकर भारत के विभिन्न स्कूलों और कॉलेज में छात्र-छात्राओं की आर्थिक मदद करके उनकी पढ़ाई में आगे बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे छात्र जो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं लेकिन किताबें खरीदने के लिए, ट्यूशन फीस भरने के लिए उनके पास पैसा नहीं है तो इस स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत वह लाभ उठा सकते हैं। योजना के माध्यम से ₹6000 सालाना की स्कॉलरशिप आपको मिलती है।

एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप के उद्देश्य | Objectives of Dr APJ Abdul Kalam Scholarship

एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राओं की मदद की जाती है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं, साथ ही इन छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। दसवीं पास करने के बाद में छात्र-छात्राएं इस स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें बीच में ही पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी। योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जब स्कॉलरशिप मिलेगी तो वह पढ़ाई करेंगे और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के कदमों पर चलते हुए राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देंगे। इस योजना के अंतर्गत ₹6000 की स्कॉलरशिप प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को दी जाती है।

एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप की लिस्ट | Dr APJ Abdul Kalam Scholarship List

Scholarship NameProvider
Dr APJ Abdul Kalam ScholarshipsJamia Millia Islamia
APJ Abdul Kalam Scholarship, KeralaAuthority of Minority Welfare, Government of Kerala
Dr Abdul Kalam International UG ScholarshipsUniversity of Sydney
Abdul Kalam Technology Innovation National FellowshipScience & Engineering Research Board (SERB)
Dr APJ Abdul Kalam Summer Training ProgramAcademy of Scientific & Innovative Research (AcSIR)
Dr APJ Abdul Kalam IGNITE AwardsNational Innovation Foundation
President APJ Abdul Kalam PG FellowshipUniversity of South Florida (USF)
Fulbright Kalam Climate FellowshipUnited States-India Educational Foundation (USIEF)

एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप में कब कब आवेदन किये जाते है | Important Dates of Dr APJ Abdul Kalam Scholarship

Scholarship NameApplication Period
Dr APJ Abdul Kalam ScholarshipsBetween December and January
APJ Abdul Kalam Scholarship, KeralaBetween August and November
Dr Abdul Kalam International UG ScholarshipsDuring Semester-I in August and Semester-II in May
Abdul Kalam Technology Innovation National FellowshipDecember
Dr APJ Abdul Kalam Summer Training ProgramBetween December and January
Dr APJ Abdul Kalam IGNITE AwardsApril and August
President APJ Abdul Kalam PG FellowshipBetween January and March
Fulbright Kalam Climate FellowshipBetween January and July

एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप की राशी | Reward of Dr APJ Abdul Kalam Scholarship

Scholarship NameRewards
Dr APJ Abdul Kalam ScholarshipsTuition reimbursement up to Rs.10,000/year (50 students, 25 female)
APJ Abdul Kalam Scholarship, KeralaRs.6,000/year for 3-year diploma course
Dr Abdul Kalam International Undergraduate Scholarships50% tuition fee scholarship for one year
Abdul Kalam Technology Innovation National FellowshipVarious benefits
Dr APJ Abdul Kalam Summer Training ProgramRs.25,000 for 2 months + Rs.5,000 travel allowance (20 applicants)
Dr APJ Abdul Kalam IGNITE AwardsDisplay project in exhibition + travel expense
President APJ Abdul Kalam Postgraduate FellowshipTuition fee waiver for 4 years
Fulbright Kalam Climate FellowshipJ-1 visa support, airfare, monthly stipend, professional allowance

एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप की पात्रता | Eligibility Criteria of Dr APJ Abdul Kalam Scholarship

  • योजना के अंतर्गत सिर्फ भारत के स्थाई निवासी नागरिकों को ही आवेदन करने का मौका दिया जाता है।
  • दसवीं पास करने के बाद में जब छात्र किसी डिप्लोमा में प्रवेश लेते हैं वह इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • 12वीं पास करने वाली छात्र जो ग्रेजुएशन में स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्र जो ग्रेजुएट पास करने के बाद में स्कॉलरशिप लेना।
  • या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके छात्र जो पीएचडी की, डॉक्टरेट की उपाधि ले रहे हैं वह इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा।
  • अल्पसंख्यक और हसिया समुदाय के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कोई भी एज लिमिट नहीं रखी गई है।

एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप के लिए जरुरी दस्तावेज | Dr APJ Abdul Kalam Scholarship Documents 

  • आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा का आधार कार्ड
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

कैसे करे एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन | How to Apply in Dr APJ Abdul Kalam Scholarship

  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल का होम पेज ओपन कर लेना है।
Dr APJ Abdul Kalam Scholarship 2024
Dr APJ Abdul Kalam Scholarship 2024
  • यहां पर आपको New Registration का बटन नजर आ रहा होगा, उस पर क्लिक कर देना है।
Dr APJ Abdul Kalam Scholarship 2024
Dr APJ Abdul Kalam Scholarship 2024
  • इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपको दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद में आपको होम पेज पर नजर आ रहे, Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है और अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
  • लोगिन करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म नजर आ जाएगा, जहां पर सबसे पहले आपको अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद में आपको अपनी एकेडमी, फैमिली इनकम, पर्सनल डिटेल, माइनॉरिटी डिटेल ऐसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी है।
  • अंत में आपको एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट कर देना है जिससे आपको एक एप्लीकेशन नंबर या जानकारी मिलेगी जिसको अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • आप यहां से अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

सारांश | Conclusion

अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत देश में जितने भी छात्र-छात्राएं जो गरीब है उनका लाभ मिलता है। योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपके ऊपर उपलब्ध करवा दी है। उम्मीद करते हैं कि दी गई यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इसी प्रकार की जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट           ➡यहां पर क्लिक करें            ✅
 
यह भी जाने –

Leave a Comment