Bihar Berojgari Bhata Yojana Bihar Unemployment Allowance Scheme  जाने आवेदन प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Unemployment Allowance Scheme Online Appy, Registration – Eligibility, Age Limit and Benefits, Document | Bihar Unemployment Allowance | Young unemployed people of Bihar will get monthly allowance of ₹ 1000 every month, know full details | How to apply online for Bihar unemployment allowance?

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण – पात्रता, आयु सीमा और लाभ, दस्तावेज़ | बिहार बेरोजगारी भत्ता | बिहार के युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹1000 की मासिक किश्त जाने पूरी जानकारी | बिहार बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  बिहार राज्य के सभी 12वीं पास युवाओं के लिए एक बेहद ही सुनहरा अवसर है। बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2023 से हर साल 12वीं पास सवा लाख नए युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता देने की तैयारी कर चुकी है। बिहार योजना एवं विकास विभाग द्वारा इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है, कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को अगले 5 साल तक मतलब की 2022 से 2027 तक विस्तारित किया जाना है।

 मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को पांच सालों (2022-2027) तक विस्तारित किया जाता है। पूर्व के नियमों और शर्तों के आधार पर ही लाभार्थियों के खाते में भत्ता का भुगतान किया जाएगा।

अगर आप एक 12वीं पास युवा है जिसने पढाई छोड़ दी है और रोजगार की तलाश कर रहे है तो सरकार आपको हर महीने 1000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देगी। इस राशी का उपयोग आप अपने लिए रोजगार तलाश करने के लिए कर सकते है। यह भत्ता आपको तभी मिलेगा जब आपने 12वीं पास करने के बाद पढाई छोड़ दी है। सरकार आपको 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता देती है।

 

Name of ServiceBihar Berojgari Bhatta Yojana
Post Date23/09/2024
Application ChargesNo Cost
Toll-Free No1800 3456 444
AuthorityGovernment Of Bihar
Monthly Benefit₹1000 रुपये का प्रतिमाह
CategoryService, Sarkari Yojana
Yojana Nameबिहार बेरोजगारी भत्ता योजना
Apply ModeOnline & Offline Apply Process
Beneficiaryबिहार राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियां
Launch Byबिहार सरकार
Who Can Applyबिहार राज्य के 12वीं पास बेरोजगार लड़का, लड़की ही इस योजना मे आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना

 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवक/युवती को रोजगार तलाशने के दौरान स्वयं सहायता भत्ता की राशि प्रदान कर आर्थिक मदद करना है।

  • स्वयं सहायता भत्ता की राशि का भुगतान योग्य आवेदक को प्रतिमाह 1000 रूपये की दर से अधिकतम दो वर्षों तक किया जाएगा।
  • इसके माध्यम से युवाओ को बेरोजगार होते हुए भी आर्थिक तोर पर सहायता प्रदान करना है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार के सभी शिक्षित बेरोगार युवाओ को प्रतिमाह 1000 रूपये का बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना है।

Benefits of Bihar Unemployment Allowance Scheme

  • अब अगले पांच साल तक बेरोजगारों को मिलेगा इसका लाभ
  • योजना के माध्यम से युवाओ को प्रतिमाह 1000 प्रदान किये जायेंगे।
  • बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के द्वारा युवाओ को आर्थिक तोर पर सहयोग प्राप्त होगा।
  • इस योजना के द्वारा धनराशि शिक्षित बेरोजगार युवाओ को तब तक दी जाएगी जब तक उनकी नौकरी नहीं लग जाती है।

Document Required For Verification Berojgari Bhaata

  • 10th Mark Sheet
  • 12th Mark Sheet
  • Bank Passbook
  • Address Proof
  • Aadhar Number
  • Resident Certificate
  • Email ID With OTP Verify
  • Mobile No with OTP Verify
  • Birth Certificate/Voter ID Card
  • Filled Common Application form
  • Income Certificate( Income Below 3 lakh)

Impotant links

Online Apply Registration // Login
Application StatusClick Here
Official NoticeClick Here
Check GuidelinesClick Here
Official WebsiteClick Here
Tag : Yuvaup mission Bihar

Leave a Comment