Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 | बिहार डीजल अनुदान के लिए online आवेदन शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • खरीदे गए डीजल की रसीद/ डीजल विक्रेता की रसीद
  • आवेदक का कृषि प्रमाण पत्र/ किसान पंजीकरण संख्या
  • आवेदक का आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट का डिटेल/ बैंक पासबुक
  • खरीदे गए डीजल की रसीद पर अंतिम 10 अंक पंजीकरण के होने चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25

Name of SchemeBihar Diesel Anudan Yojana 2024
Post Date23/09/2024
Application ModeOnline
Phasal Typeखरीफ फसल हेतु
CategoryServices, Sarkari Yojana
Scheme Nameबिहार डीजल अनुदान योजना
Authorityकृषि विभाग बिहार सरकार पटना
Application Charges निःशुल्क आवेदन शुल्क
Who Can Apply बिहार के सभी आवेदक आवेदन कर सकते हैं
Beneficiaryबिहार राज्य के किसान, People Of Bihar
Short Informationबिहार सरकार अपने राज्य के ऐसे किसानों को डीजल अनुदान देने वाली है, जो अपने खेतों की सिंचाई पंप सेट के जरिए करते हैं। अगर आप भी बिहार राज्य के द्वारा शुरू की गई Bihar Diesel Anudan 2024 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा। उसके बाद आप इसमें बहुत ही आसानी से Online आवेदन कर सकते हैं।
किसानों के लिए बिहार सरकार ने डीजल अनुदान योजना शुरू की, जल्दी करें आवेदन | Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 Online Apply | डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Objective:- To give subsidy to the farmers of Bihar on the diesel used for agriculture, to provide diesel subsidy to the farmers for irrigation of paddy, maize and other Kharif crops

The objective of the Bihar government to start the diesel subsidy scheme is to increase the production of agriculture in the state, so that farmers can do good agriculture on their land and double their income. For this, the Bihar government is running many types of schemes for the farmers, out of which diesel subsidy scheme is also one.

Farmers have to spend a lot to adopt the means of irrigation. The main objective of this scheme is to help the farmers financially so that they can produce good crops by irrigating the fields without any water problem and tension of expenses.

Table of Contents

  

सरकार इसके लिए किसानों को डीजल पंपसेट भी उपलब्ध करवा रही है। साथ ही उन्हें डीजल खरीदने पर सब्सिडी प्रदान कर रही है जिससे किसानों को ज्यादा आर्थिक हानि नहीं होगी और वह बिना किसी परेशानी को ध्यान में रखकर सही प्रकार से खेती कर पाएंगे।

इस योजना के अंतर्गत किसान ऑनलाइन मोड से अथवा ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत किसान सिंचाई सुविधा प्राप्त करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास कर सकता है।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 Profit

  • राज्य सरकार खरीफ फसलों की सिंचाई डीजल पंप सेट से करने के लिए खरीदे जाने वाले डीजल पर 75 रुपए लीटर की दर से 750 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से सिंचाई डीजल अनुदान देगी।
  • सरकार, खरीफ फसल में पौधों की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपए प्रति एकड़ देगी।
  • बिहार के सभी किसानों को डीजल अनुदान योजना का लाभ सरकार के द्वारा दिया जाएगा। 
  • बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत धन एवं जूट की फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए सरकार के द्वारा ₹1500 प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। 
  • बिहार डीजल अनुदान बिहार राज्य के प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए दिया जाएगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना पात्रता, मानदंड

  • सभी किसानों का किसान पंजीकरण होना चाहिए।
  • बिहार के किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • किसान को केवल 8 एकड़ की सिंचाई के लिए अनुदान दिया जाएगा।
  • बिहार डीजल अनुदान लेने के लिए बिहार का मूल किसान होना जरूरी है।
  • डीजल अनुदान केवल खरीफ की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है।
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ बिहार के रजिस्टर्ड किसान ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा खरीदे गए डीजल की रसीद 26 जुलाई 2024 से लेकर 30 अक्टूबर 2024 के बीच होनी चाहिए।
  • बिहार के उन किसानों को डीजल अनुदान योजना का लाभ मिलेगा, जिनका जिला इस योजना के अंतर्गत आता है।
  • जवाब डीजल खरीदेंगे तो वहां पर आपको रसीद लेना है, और उसे ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इस रसीद के ऊपर पेट्रोल पंप का नाम दिनांक रसीद क्रमांक संख्या आदि अंकित होना बेहद जरूरी है

बिहार डीजल अनुदान 2024-25 महत्वपूर्ण तिथियाँ

ActivityDate
Start Date For Online Apply26/07/2024
Last Date For Online ApplyUpdating…..

बिहार डीजल अनुदान 2024 आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. खरीदे गए डीजल की रसीद/ डीजल विक्रेता की रसीद
  6. आवेदक का कृषि प्रमाण पत्र/ किसान पंजीकरण संख्या
  7. आवेदक का आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट का डिटेल/ बैंक पासबुक
  8. खरीदे गए डीजल की रसीद पर अंतिम 10 अंक पंजीकरण के होने चाहिए।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 | Online application for Bihar diesel subsidy started, know the application process

बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 | बिहार डीजल सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए आवेदन प्रक्रिया

   बिहार डीजल अनुदान में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको डीजल रशीद को JPEG फॉर्मेट में स्कैन करके रख लेना होगा।

  • डीजल रशीद का साइज आप अधिकतम 200 KB तक रख सकते हैं।
  • बटाईदार एवं स्वयं सिंचाई से जुड़े दस्तावेजों को 200 KB तक अधिकतम JPEG फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश
    • प्रिय कृषक, सूचित किया जाता है की अभी खरीफ मौसम के फसल के लिये यह योजना लागू है।
    • ऑनलाइन आवेदन से पूर्व डीजल रसीद को JPEG फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज़ 100 KB तक में रख लें
    • बटाईदार एवं स्वयं + बटाईदार की स्थिति में सिंचाई सत्यापन दस्तावेज को JPEG फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज़ 100 KB तक में रख लें। कृपया फॉर्म डाउनलोड कर विवरणी को पूर्ण करें।

Important link’s

Online ApplyApply Now
स्वय घोषणा प्रमाण पत्र फॉर्मDownload Now
                  NotificationClick Here
Application Status CheckCheck Status
  
Tag :Agriculture.bihar

Leave a Comment