Jharkhand Peon Vacancy 2024: साइकिल चलाना आता है तो नौकरी पक्की झारखंड में

Jharkhand Peon Vacancy 2024: साइकिल चलाना आता है तो नौकरी पक्की झारखंड में 

Jharkhand Peon Vacancy 2024 | Jharkhand Peon Vacancy 2024 Notification : अगर आप भी 10वीं पास है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ₹21000 की सरकारी नौकरी आई है | सरकारी नौकरी द्वारपाल एवं चौकीदारी के लिए झारखंड सरकार की तरफ से राज्य के अंतर्गत आया है | जिसके लिए 343 पदों पर वैकेंसी की जा रही है | योग्य आवेदक जल्दी से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करके आगे की प्रक्रिया कर सकता है | झारखंड के गृह, जेल और आपदा प्रबंधन विभाग के भर्ती लाया गया है | जिसके लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है |

हम लोग इस आर्टिकल की मदद से आपको झारखंड प्यून वेकेंसी 2024 नोटिफिकेशन(Jharkhand Peon Vacancy 2024 Notification) के बारे में पूरी जानकारी बताने की कोशिश करेंगे | अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस पूरी जानकारी को जानना ना भूले | आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातें का ध्यान रखना चाहिए| नहीं तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा | आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होना चाहिए | अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो यह पूरी बातें जान ले | जिससे आपको आगे आवेदन करने में कोई दिक्कत ना हो –

Jharkhand Peon Vacancy 2024 – Overview

Recruitment OrganizationJharkhand Gov
Exam NameJharkhand Peon Vacancy 2024
Post NameVarious Posts Available
Job LocationJH Location
Qualifications10/12th Pass With Recognized Board
Official Website

Read Also –

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Post Details

झारखंड अंतर्गत 343 पदों पर चौकीदारी एवं द्वारपाल के पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन आ गई है | अगर आप भी 10वीं पास हैं और स्थानीय भाषा की जानकारी है | तो जल्दी ही आपको आवेदन कर लेना चाहिए | या आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से की जाएगी | जिसके लिए आपको स्थानीय स्तर पर फॉर्म को लेकर भरना होगा | इसकी और अधिक जानकारी के लिए नीचे की जानकारी को पड़े |

श्रेणीपदों की संख्यारिक्तियां
अनारक्षित श्रेणी343139
अनुसूचित जनजाति श्रेणी170170

अगर आप हमारी इस रिपोर्ट के नए-नए अपडेट को जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हमारे जॉब व्हाट्सएप ग्रुप या जॉब टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर लें | जिससे हमारे आने वाले नए-नए अपडेट आपके मोबाइल के माध्यम से आपके पास पहुंचने रहे | और आप लगातार नए-नए अपडेट को जानते रहे | जिससे आपको सरकारी नौकरी का लाभ मिल सके जल्दी से जल्दी |

Join Our JOB WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our JOB Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट                     ➡यहां पर क्लिक करें              ✅

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Important Details 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2024

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Eligibility

क्रमांकआवश्यकता
1कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण होना
2स्थानीय रीति-रिवाजों, भाषा और पर्यावरण का ज्ञान
3संबंधित स्थानीय क्षेत्र के स्थायी मूल निवासी होना
4साइकिल चलाने का क्षमता
5जिला स्तर पर चौकीदार पद के लिए नियुक्ति

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Salary

पदवेतन बैंडग्रेड पे
ग्रामीण चौकीदार15200-20200 रुपये1800 रुपये

पद (Position): ग्रामीण चौकीदार (Rural Chowkidar)

वेतन बैंड (Salary Band): 15200-20200 रुपये (Rs. 15,200 to Rs. 20,200)

ग्रेड पे (Grade Pay): 1800 रुपये (Rs. 1800)

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Age Limit 

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
अनारक्षित श्रेणी18 वर्ष35 वर्ष

 

  • श्रेणी (Category): अनारक्षित श्रेणी (Unreserved Category)
  • न्यूनतम आयु (Minimum Age): 18 वर्ष (years)
  • अधिकतम आयु (Maximum Age): 35 वर्ष (years)

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Selection Process 

  • Selection Process: Written and Physical Tests
  • Written Exam:
    • Total Marks: 50
    • Content: General Knowledge, Local Language, Hindi, English, Sanskrit, and Tribal Languages
    • Passing Criteria: Candidates must score at least 30% marks in the written exam

Jharkhand Peon Vacancy 2024 Apply Process

झारखंड वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया –

  1. आवेदन प्रक्रिया: ऑफलाइन
  2. आवश्यक दस्तावेज़:
    • भरा हुआ आवेदन पत्र
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
    • स्थायी निवास का प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र
    • कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  3. सबमिशन प्रक्रिया:

ऊपर बताएं तरीके से झारखंड पीओन वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कैसे किया जाना चाहिए।

  • Application Mode: Offline
  • Documents Required:
    • Filled application form
    • Educational certificates
    • Proof of permanent residence
    • Caste certificate
    • Work experience certificate (if applicable)
  • Submission Procedure:
    • Seal all documents in an envelope.
    • Submit the envelope to the Deputy Commissioner’s Office, Collectorate, Jamtara.

इस प्रकार ऊपर बताएं तरीके से आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

 

Leave a Comment