PM Solar Yojana 2024 @pmsuryaghar.gov.in पीएम फ्री सोलर पैनल स्कीम क्या है?

PM Solar Yojana 2024 @pmsuryaghar.gov.in पीएम फ्री सोलर पैनल स्कीम क्या है?

PM Solar Yojana 2024 @pmsuryaghar.gov.in : पीएम सोलर योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का बहुत ही दूरदर्शी योजना है | जिसके तहत देश के लोगों को सोलर योजना से 20 से 25 साल तक के लिए बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगी | और लोगों को हर साल ₹3000 से ₹5000 की बिजली बिल की खर्च भी समाप्त हो जाएगी | इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2024 में PM Solar Yojana के लिए लोगों को जागरूक किया है | जो भी लोग भविष्य को सोचकर अपने घर में, अपने खेतों में कहीं पर भी Solar Yojana 2024 से लाभ लेना चाहता है | तो उसकी सरकार Solar Yojana की खरीद पर सब्सिडी भी दे रही है |

अगर आप भी प्रधानमंत्री सोलर योजना 2024 से लाभ लेना चाहते हैं तो आपको हमारी आर्टिकल को नीचे तक अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए | जिससे आपको Solar Yojana से लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं आवश्यक जानकारी आपको पता चल सके | जिससे आपको पूरी बातें समझ में आ सके | और आगे चलकर आवेदन करके लाभ ही ले सके –

PM Solar Yojana 2024 @pmsuryaghar.gov.in – Overview

योजना का नामPM Solar Yojana 2024
योजना की शुरुआतकेंद्र सरकार
योजना के लाभार्थीसभी राज्य के लोग
योजना से मिलने वाले लाभSubsidy 
आवेदन का तरीकाऑफलाइन/ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट@pmsuryaghar.gov.in

Read Also – 

PM Solar Yojana 2024 

PM Solar Yojana देश के लोगों के लिए स्वच्छ ईंधन के लिए एवं कम लागत में बहुत सालों तक के लिए लाभ मिलने वाली सोलर योजना है | जिससे देश के उन इलाकों में भी बिजलियां की कमी है जहां पर पहाड़ है या फिर रास्ते अभी भी नहीं बना है | उन जगह पर सोलर योजना से लाभ लेकर आसानी से बिजली का लाभ लिया जा सकता है | यह लाभ प्राकृतिक रूप से स्वच्छ है | जिससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होती है | प्रधानमंत्री सोलर योजना श्री नरेंद्र मोदी ने देश के अधिकतर ग्रामीण इलाकों के लिए लाया है | जिससे बिजली बिल से छुटकारा मिल सके | गरीब एवं कमजोर व्यक्ति को जिनकी आय कम है | और एक बार की खर्चे में सालों साल तक लाभ मिलती रहे |

https://indiasarkari.com/5-minute-me-loan-apply-online/

PM Solar Yojana सब्सिडी लाभ

PM Solar Yojana से सब्सिडी का लाभ लेने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखना अनिवार्य है –

  • सरकार सोलर पैनल की खरीद पर 40% तक की सब्सिडी की राशि देती है
  • सोलर योजना में एक बार लगाने से 20 से 25 साल तक बिजली की बिल से छुटकारा मिल जाएगी
  • सोलर पैनल भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड कंपनी से ही लें
  • भारत सरकार अधिकतम खरीद के लिए 78000 तक की छूट दे रही है
  • भारत सरकार के ऑफिशल नियम को पढ़ना ना भूले

PM Solar Yojana के लाभ के लिए योग्यता

PM Solar Yojana से लाभ लेने के लिए भारत सरकार गांव के लोगों एवं कंपनियों को भी लाभ दे रही है –

  • लाभ लेने वाला भारत के किसी भी राज्य का मुख्य निवासी होना अनिवार्य है
  • लाभ लेने के लिए कमर्शियल परपज या फिर पर्सनल पर्पस के लिए भी लाभ लिया जा सकता है
  • लेकिन भारत सरकार के सर्टिफाइड कंपनियों से ही खरीदे गए प्रोडक्ट को लाभ के लिए हिस्सा माना जाएगा
  • भारत सरकार के बनाए गए नियम के अनुकूल होने वाले योग्यता को ही लाभ मिलेगी

PM Solar Yojana के लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज

PM Solar Yojana से लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • खरीद डॉक्यूमेंट
  • सर्टिफाइड कंपनी लाइसेंस नंबर
  • प्राइवेट यूजर डीटेल्स

यह सारे ऊपर बताए गए आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए आपके पास इसके बाद ही आपको लाभ मिलेगी |

https://indiasarkari.com/canara-bank-personal-loan-apply-2024/

PM Solar Yojana से लाभ के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

PM Solar Yojana से लाभ लेने के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है –

STEP -1

  • सबसे पहले भारत सरकार के सोलर योजना के ऑफिसियल वेबसाइट रूफटॉप @https://www.pmsuryaghar.gov.in/ के ऊपर चले जाना है
  • वेबसाइट के ऊपर आने के बाद होम पेज के ऊपर चले आना है
  • होम पेज पर आने के बाद Apply For Rooftop solar  न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन में चले जाना है
  • न्यू रजिस्ट्रेशन में करने के लिए मोबाइल नंबर, बिजली बिल नंबर डालकर कर सकते हैं

STEP – 2

  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना है
  • उसके बाद अपने सारे डिटेल्स को अच्छी तरह से भरे
  • अब आपसे मांगे जाने वाले सारे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें
  • अब एक बार डिटेल्स को फिर से चेक करें
  • इसके बाद सबमिट कर दें |
  • उसके बाद कंफर्मेशन या रजिस्ट्रेशन प्रिंट आउट निकालना ना भूले |

इस प्रकार ऊपर बताएं तरीके से आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं पीएम सोलर योजना में सिर्फ मोबाइल की मदद से |

अगर आपको हमारी यह आर्टिकल आपको थोड़ी भी अच्छी लगी हो तो आप हमसे व्हाट्सएप या टेलीग्राम के माध्यम से आसानी से जुड़ सकते हैं| जिसका लिंक नीचे कॉलम में दिया गया है | अभी लिंक से जुड़कर आने वाले लेटेस्ट सरकारी जानकारी एवं योजना के बारे में डायरेक्ट जानकारी ले सकते हैं | और यह आर्टिकल अगर आपको अच्छी लगी है तो उन जरूरतमंद लोगों को भी शेयर करें जिसे उन्हें जरूरत हो | और आप ऐसे ही सरकारी जानकारी सरकारी लाभ के लिए हमारी ‎सेंट्रल भर्ती  वेबसाइट पर बार-बार आते रहे |

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

 

Leave a Comment