RCFL MT Recruitment 2024: राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती, जाने शैक्षणिक योग्यता और आवेदन की जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RCFL MT Recruitment 2024: राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी द्वारा हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत 150 से भी अधिक पदों पर मैनेजमेंट ट्रेनिंग की भर्ती की जा रही है। इस वैकेंसी के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप भी आरसीएफएल में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। पूरे भारत में अलग-अलग लोकेशन पर नौकरी के अंतर्गत नियुक्ति दी जाएगी।

इस आर्टिकल में आज हम आपको RCFL MT Recruitment 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, इसे समझने के लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

RCFL MT Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Rashtriya Chemicals and Fertilizers Limited (RCFL)
Post Name Management Trainee (MT)
Advt No. RCFL MT Recruitment 2024
Vacancies 158
Pay Scale/ Salary Rs. 81000/- per month
Job Location All India
Category RCFL MT Vacancy 2024
Official Website rcfltd.com

 

Read Also –

Post Details

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि आरसीएफएल में निकली मैनेजमेंट ट्रेनिंग की इस भर्ती में कुल 158 पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। अलग-अलग प्रकार की वैकेंसी यहां पर आपको देखने को मिलेगी जिसकी डिटेल आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन में भी चेक कर सकते हैं। हम आपको नीचे मैनेजमेंट ट्रेनिंग के अलग-अलग ट्रेड के पदों पर निकली भर्ती की लिस्ट दे रहे हैं, जिसे आप चेक कर सकते हैं।


Post Name
Total Post
Management Trainee (Chemical) 51
Management Trainee (Mechanical) 30
Management Trainee (Electrical) 27
Management Trainee (Instrumentation) 18
Management Trainee (Civil) 04
Management Trainee (Fire) 02
Management Trainee (CC Lab) 01
Management Trainee (Industrial Engineering) 03
Management Trainee (Marketing) 10
Management Trainee (Human Resources) 05
Management Trainee (Administration) 04
Management Trainee (Corporate Communication) 03

Educational Qualification

मैनेजमेंट ट्रेनिंग की इस भर्ती में सामान्य तौर पर आवेदन करने के लिए आपको बैचलर आफ इंजीनियरिंग या बैचलर आफ टेक्नोलॉजी डिग्री की जरूरत पड़ती है, इसके अलावा कुछ ट्रेड ऐसे हैं, जहां पर आपको सामान्य ग्रेजुएट होने पर भी आवेदन करने का मौका मिलता है।

Post Name Eligibility
Management Trainee (Chemical) BE / B.Tech in Chemical Engineering
Management Trainee (Mechanical) BE / B.Tech in Mechanical Engineering
Management Trainee (Electrical) BE / B.Tech in Electrical Engineering
Management Trainee (Instrumentation) BE / B.Tech in Instrumentation Engineering
Management Trainee (Civil) BE / B.Tech in Civil Engineering
Management Trainee (Fire) BE / B.Tech in Fire / Fire & Safety Engineering
Management Trainee (CC Lab) BE / B.Tech in Chemical Engineering / Petrochemical Engineering / Chemical Technology OR PhD in Chemistry
Management Trainee (Industrial Engineering) BE / B.Tech in Industrial Engineering
Management Trainee (Marketing) Bachelor’s Degree in any stream + MBA in Marketing / Agri Business Management / Agriculture
Management Trainee (Human Resources) Bachelor’s Degree in any stream + PG Degree / Diploma in Business Management / HR / Personnel / Social Work / Welfare / Industrial Relations / Labour Studies
Management Trainee (Administration) Bachelor’s Degree in any stream + MBA in HR / MMR / MHRDM / PG Diploma in Management
Management Trainee (Corporate Communication) Bachelor’s Degree in any stream

Age Limit

अलग-अलग पदों के लिए यहां पर मिनिमम एज लिमिट 18 वर्ष दी गई है। अधिकतम 27 वर्ष तक की युवा जिन्होंने बीटेक डिग्री की है, इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी से हैं तो आपको एज रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा।

  • Minimum Age Limit – 18 Years
  • Maximum Age Limit – 27 Years

Application Fees

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 1180 रुपए की एप्लीकेशन फीस यहां पर जमा करनी है, बाकी सभी को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।

Gen/ OBC/ EWS Rs. 1180/-
SC/ ST/ PWD/ ESM/ Female Rs. 0/-
Mode of Payment Online

Selection Process

  • Stage-1: Online Written Exam- 80% Weightage
  • Stage-2: Personal Interview (PI)- 20% Weightage
  • Stage-2: Document Verification
  • Stage-3: Medical Examination

Important Dates

Apply start 8 June 2024
Apply Last Date 1 July 2024
Exam Date Notify Later

Important Links

Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

RCFL MT Recruitment 2024 Online Apply

आरसीएफएल मैनेजमेंट ट्रेनी की इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2024 से शुरू हो गई है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं इसे आपको ध्यानपूर्वक फॉलो करना है।

  • हमने ऊपर आपको ऑनलाइन अप्लाई का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया है, उसे पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद में एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जहां पर इस भर्ती से जुड़ी हुई कुछ दिशा निर्देश आपको नजर आएंगे, उन्हें ध्यान से पढ़ें।
RCFL MT Recruitment 2024
RCFL MT Recruitment 2024
  • इसके बाद भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु Click Here for New Registration के लिंक पर आपको क्लिक करना होता है।
  • एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
RCFL MT Recruitment 2024
RCFL MT Recruitment 2024
  • जब आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा इसको संभाल कर रखें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको लोगों के बटन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लोगों की प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • इसके बाद एक आवेदन फार्म आपके सामने खुल जाता है इसमें पूछी की सभी जानकारी आपको ध्यान से दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आपको ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद में आपको अपनी एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है इसके लिए ऑनलाइन माध्यम का आप उपयोग कर सकते हैं।
  • अंत में आपको आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करना होगा और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना है।

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡ Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡ Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡ यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

Leave a Comment