RRB ALP Recruitment 2024 Apply Online, 18799 Vacancies, Check All Details @rrbcdg.gov.in

RRB ALP Recruitment 2024 Apply Online, 18799 Vacancies, Check All Details @rrbcdg.gov.in

RRB ALP Recruitment 2024 Apply Online @rrbcdg.gov.in :  भारतीय रेल की तरफ से एक सुनहरा अवसर आया है अभ्यर्थियों के लिए | भारतीय रेल ने अपने मौजूदा वैकेंसी को भरने के लिए पहले 5696 था जिसे बढ़ाकर 18799 रिक्तियां कर दिया गया है | जिसमें देश के लगभग सभी रेलवे जोन में 13000 से ज्यादा पदों को एक्स्ट्रा लाया गया है | अब इन सारे पदों पर 16 रेलवे जोन में 18799 वैकेंसी को भरा जाएगा | जिसकी आधिकारिक नोटिस भी भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जारी कर दिया गया है जिसको आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं |

मैं इस आर्टिकल के मदद से आप लोगों को RRB ALP Recruitment 2024 में अप्लाई करने की पूरी जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कराऊंगा | अगर आप भी एक अभ्यर्थी हैं, तो आपको यह जान लेना बहुत ज्यादा आवश्यक है की आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की योग्यता एवं आवेदक से जुड़ी हुई सारी आवश्यक बातें और दस्तावेज क्या-क्या है | और रेलवे बोर्ड के द्वारा क्या बदलाव किया गया है रिक्तियां के लिए | यह सारी आवश्यक बातें जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पुरी नीचे तक अच्छी तरह से पढ़नी चाहिए | जिससे आप भी आगे चलकर आसानी से पूरी बातें को समझ सके –

RRB ALP Recruitment 2024 Apply Online – Overview

Recruitment OrganizationBHARTIYA RAILWAYS
Exam NameRRB ALP Recruitment 2024
Post NameVarious Posts
Job LocationALL INDIA
CategoryJOBS
Official Website@rrbcdg.gov.in

Read Also –

RRB ALP Recruitment 2024 Apply Online Post Details

RRB ALP Recruitment 2024  भारतीय रेल के द्वारा आज के युवा अभ्यर्थियों के लिए बहुत सुंदर अवसर लेकर आई है | हालांकि इसके लिए आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा | जहां पर भारत के लगभग 16 रेलवे जोन में अब 18799 वैकेंसी को भरा जाएगा |

जिसके लिए भारत के अलग-अलग रेलवे जोन में अलग-अलग रिक्तियां निकाली गई है | जिसकी पूरी डीटेल्स आपको नीचे देखने को मिलेगी | टेबल बॉक्स में –

Zonal RailwayVacancies NotifiedIncreased Vacancies
Central Railway5351786
East Central Railway7676
East Coast Railway4791595
Eastern Railway4151382
North Central Railway241802
North Eastern Railway43143
Northeast Frontier Railway129428
Northern Railway150499
North Western Railway228761
South Central Railway5851949
South East Central Railway11923973
South Eastern Railway3001001
Southern Railway218726
South Western Railway4731576
West Central Railway219729
Western Railway4131376
Total569618799

 

अगर आप भी भारतीय रेल के ऑफिशल वेबसाइट के ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखना चाहते हैं तो आपको नीचे किकबॉक्स लिंक में डायरेक्ट पीएफ ऑफिशियल लिंक मिल जाएगा | जिसे जाकर आप लोग देख सकते हैं |

RRB ALP Recruitment 2024 Important Details –

भारतीय रिक्रूटमेंट 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं –

ऑफिशियल पीडीएफ लिंक यहां से डाउनलोड करें – Click Here

पहले की रिक्तियां – 5696

अभी की रिक्तियां – 18799

बढ़ाया गया पद की संख्या – लगभग 13000

RRB ALP Recruitment 2024 Apply Online Required Documents

आरआरबी एलपी रिक्रूटमेंट से जुड़ी हुई आवश्यक मुख्य दस्तावेज –

  • हाल ही में खींची गई फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट्स
  • टेक्निकल सर्टिफिकेट्स
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • वैलिड ईमेल आईडी
  • करेक्ट सिग्नेचर

सारे बताए गए ऊपर के आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं |

RRB ALP Recruitment 2024 Apply Online Required Eligibility

भारतीय रेल की वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कुछ योग्यता रखी गई है | योग्यता पदों के आधार पर अलग-अलग रखी गई है | आप जिस भी पदों के लिए अप्लाई करने वाले हैं उसके लिए अपने योग्यता को चयन कर लें और देख ले ऑफिशल वेबसाइट से भी जाकर |

जिसके लिए आवेदक को 10वीं पास मैट्रिकुलेशन, 12th इंटरमीडिएट, आईटीआई टेक्निशियन, बीटेक एवं ग्रेजुएशन, एवं इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमा यह सारे आवश्यक कोर्सेज रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से होगा तो मान्य होगा |

इसके अलावा कुछ और टेक्निकल डिग्री अभी मान्य है जिसकी ऑफिशल पीडीएफ में जाकर आप लोग देख सकते हैं |

RRB ALP Recruitment 2024 Apply Online Process Step by Step 

भारतीय रेल वैकेंसी के लिए अप्लाई की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –

STEP -1

  • सबसे पहले भारतीय रेल के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज @https://www.rrbcdg.gov.in/ पर चले जाए
  • इसके बाद Recruitment वाले क्षेत्र में जाकर लेटेस्ट रिक्वायरमेंट को ओपन कर ले
  • उसके बाद  अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से न्यू रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर ले

STEP – 2

  • जब आप एक रजिस्टर्ड लॉगिन है
  • तो अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से लॉगिन कर ले
  • उसके बाद मांगे जाने वाले सारे आवश्यक डिटेल्स को सही-सही भरे
  • और फिर कर मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दें
  • और अंत में अपना सारा पेमेंट वेरीफिकेशन और डिटेल्स को सही-सही चेक कर ले
  • और फिर सबमिट कर दे

इस प्रकार उपाय बताएं तरीके से आप आसानी से फार्म की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं भरकर |

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment