RRB JE Recruitment 2024: 44,000 रुपए तक की रेलवे में सरकारी नौकरी, जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती शुरू

RRB JE Recruitment 2024: 44,000 रुपए तक की रेलवे में सरकारी नौकरी, जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती शुरू

RRB JE Recruitment 2024 Apply online @rrbcdg.gov.in : अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं | तो आपके लिए भारतीय रेलवे RRB JE Recruitment 2024 की तरफ से 7951 पदों पर भर्ती शुरू कर दी गई है | RRB JE Recruitment 2024 Apply  के लिए योग्य उम्मीदवार 30 जुलाई 2024 से लेकर 29 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकता है | आरआरबी जे रिक्रूटमेंट (RRB JE Recruitment 2024) के अंतर्गत चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को 44 हजार रुपए तक की सैलरी पाने की मौका मिलेगी |

आज हम लोग आरआरबी रिक्रूटमेंट 2024 (RRB JE Recruitment 2024) में अप्लाई करने के लिए जरूरी बातों को जानेंगे | अगर आप एक योग्य आवेदक हैं, तो आपके लिए हम इस लेख की मदद से पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे | RRB JE Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी जरूरी है | इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता भी होनी चाहिए | इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं | पूरी बातें को जानने के लिए आप लोग आर्टिकल को नीचे तक अच्छी तरह से पढ़ें |

RRB JE Recruitment 2024 Apply online @rrbcdg.gov.in – Overview

Recruitment OrganizationBHARTIYA RAILWAYS 2024
Exam NameRRB JE Recruitment 2024
Post NameVarious Posts
Job LocationALL INDIA
CategoryJOBS
Official Website@rrbcdg.gov.in

Read Also –

https://indiasarkari.com/online-instant-loan-without-documents/

RRB JE Recruitment 2024 Post Details

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर (RRB JE Recruitment 2024) के पदों पर 7951 वैकेंसी निकाल दिया है | इसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है | जिसके लिए योग्य उम्मीदवार अपने योग्यता के साथ जल्दी से ऑनलाइन आवेदन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकता है | इसकी पूरी डिटेल्स हमारे द्वारा आपको इस लेख में नीचे बताया जा रहा है –

RRBURSCSTOBCEWSTotal
Ahmedabad149532410749382
Ajmer268612710964529
Bengaluru17458338943397
Bhopal23962359851485
Bhubaneshwar7620173626175
Bilaspur238652510341472
Chandigarh15043298846356
Chennai273915414787652
Gorakhpur10846255525259
Guwahati9337155723225
Jammu – Srinagar12523165235251
Kolkata320966611464660
Malda7419104119163
Mumbai596203893461431377
Muzaffarpur4204111
Patna9539186233247
Prayagraj21350377034404
Ranchi7020134618167
Secunderabad2481044513063590
Siliguri17514128
Thiruvananthapuram4518103216121
Sub Total3575111558917908827951

This table lists the number of vacancies for each category (UR, SC, ST, OBC, EWS) across various RRBs (Railway Recruitment Boards) for the position of Junior Engineer (JE).

अगर आप हमारी इस रिपोर्ट के नए-नए अपडेट को जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हमारे जॉब व्हाट्सएप ग्रुप या जॉब टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर लें | जिससे हमारे आने वाले नए-नए अपडेट आपके मोबाइल के माध्यम से आपके पास पहुंचने रहे | और आप लगातार नए-नए अपडेट को जानते रहे | जिससे आपको सरकारी नौकरी का लाभ मिल सके जल्दी से जल्दी |

Join Our JOB WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our JOB Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट                     ➡यहां पर क्लिक करें              ✅

 

जानकारी के लिए इसे भी पढ़ें –

https://centralbharti.com/hdfc-credila-education-loan/

 

RRB JE Recruitment 2024 Important Deatils 

RRB JE Recruitment 2024  के लिए जरूरी जानकारी इस प्रकार से है –

Name of the OrganizationRailway Recruitment Boards (RRB)
PostsJunior Engineer, Depot Material Superintendent,

Chemical & Metallurgical Assistant,

Chemical Supervisor/ Research

and Metallurgical Supervisor/ Research

Vacancies7951
CategoryGoverment Jobs
Online Registration30th July To 29th August 2024
Job LocationALL India
Selection ProcessFirst Stage of CBT
Second Stage of CBT
Document Verification
Medical Examination
RRB JE SalaryLevel 6th CPC Pay Matrix with initial pay of Rs.35,400/-

plus other allowances as admissible

Official Website@rrbcdg.gov.in

 

RRB JE Recruitment 2024
RRB JE Recruitment 2024

RRB JE Recruitment 2024 Eligibility के लिए योग्यता

RRB JE Recruitment 2024  में आवेदन करने के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार से है –

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित RRB JE भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानकों को पूरा करना होगा:

  1. शैक्षणिक योग्यता:
    • जूनियर इंजीनियर (JE), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA),
    • जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी शाखा),
    • डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) के पदों के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए:
      • संबंधित इंजीनियरिंग श्रेणी में तीन वर्ष का डिप्लोमा।
      • संबंधित इंजीनियरिंग श्रेणी में बीई/बी. टेक।
      • डिग्री/डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
  2. आयु सीमा (01/01/2024 को):
    • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
    • अधिकतम आयु सीमा – 36 वर्ष
  3. आयु छूट:
    • SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट।
    • OBC-Non Creamy Layer उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट।
    • विभिन्न वर्गों के लिए अन्य आयु छूट के नियम भी लागू होते हैं।
  4. राष्ट्रीयता:
    • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय नागरिकता होनी चाहिए या वे नेपाल, भूटान, भारतीय मूल के व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसे हुए हैं, उन्हें आवेदन करने की अनुमति होगी।

RRB JE Recruitment 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज | Rquired DOCuments 

RRB JE Recruitment 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज List

  • Applicants Documents Certificates From Recognised Boards 
  • मोबाइल नंबर
  • Applicant ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • सिग्नेचर और Age प्रूफ

यह सारे कागजात ऊपर मांगे जा सकते हैं | RRB JE Recruitment 2024 आवेदन के वक्त भरने के लिए जरूरी होगा |

RRB JE Recruitment 2024 Applications Fees 

RRB JE Recruitment 2024 Applications Fees Details

Sr. No.CategoriesFees
1.Unreserved (General)Rs. 500
2.SC/ST/Minorities/Economically Weaker Section (EWS)Rs. 250
3.Ex-Serviceman/Persons with Benchmark Disabilities (PwBDs)/Female/TransgenderRs. 250

RRB JE Recruitment 2024 Important Dates

RRB JE Recruitment 2024 Apply Dates

EventsTentative Dates
RRB JE 2024 Notification27 July 2024
RRB JE 2024 Online Registration Start30 July 2024
RRB JE 2024 Last Date of Online Registration29 August 2024
Date of Modification/Corrections in the application form30 August 2024 To

08 September 2024

Last Date of Submission of RRB JE Online Application29 August 2024

 

RRB JE Recruitment 2024 Official WebsiteS

RegionsOfficial Websites
Ahmedabadrrbahmedabad.gov.in
Chennairrbchennai.gov.in
Muzaffarpurrrbmuzaffarpur.gov.in
Ajmerrrbajmer.gov.in
Gorakhpurrrbgkp.gov.in
Patnarrbpatna.gov.in
Bengalururrbbnc.gov.in
Guwahatirrbguwahati.gov.in
Prayagrajrrbald.gov.in
Bhopalrrbbhopal.gov.in
Jammu-Srinagarrrbjammu.nic.in
Ranchirrbranchi.gov.in
Bhubaneswarrrbbbs.gov.in
Kolkatarrbkolkata.gov.in
Secunderabadrrbsecunderabad.gov.in
Bilaspurrrbbilaspur.gov.in
Maldarrbmalda.gov.in
Siligurirrbsiliguri.gov.in
Chandigarhrrbcdg.gov.in
Mumbairrbmumbai.gov.in
Thiruvananthapuramrrbthiruvananthapuram.gov.in

RRB JE Recruitment 2024 Salary Details

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जूनियर इंजीनियर (JE)  के चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार स्तर 6 में एक प्रतिस्पर्धी वेतन पैकेज प्राप्त होता है। कुल वेतन में मूल वेतन, विभिन्न भत्ते, लाभ, अनुदान और कटौती शामिल होती है। यह ध्यान देने योग्य है कि यह वेतन संरचना प्रशिक्षण अवधि के दौरान और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अलग-अलग होती है।

नीचे, हम प्रशिक्षण और प्रशिक्षण के बाद दोनों चरणों के लिए RRB JE वेतन संरचना का विस्तृत विवरण प्रदान करते हैं:

  1. प्रशिक्षण के दौरान:
    • बेस पे Basic Pay : इस अवधि में, चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम वेतन मानदंड के अनुसार आधारिक वेतन प्रदान किया जाता है।
    • भत्ते और लाभ: इस दौरान, उम्मीदवारों को संबंधित भत्ते, लाभ और अनुदान भी दिया जाता है।
  2. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद:
    • बेस पे Basic Pay : प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को स्तर 6 के अनुसार मानदंड के अनुसार वेतन प्रदान किया जाता है।
    • भत्ते और लाभ: इस चरण में भी, विभिन्न भत्ते, लाभ और अनुदान शामिल होते हैं।

यह विवरण RRB JE वेतन संरचना की पूरी समझ के लिए मददगार होगा, जिससे चयनित उम्मीदवार अपने पद के साथ संबंधित वेतन की समझ प्राप्त कर सकें।

https://indiasarkari.com/mukhyamantri-bahan-beti-swavalamban-yojana/

RRB JE Recruitment 2024 में आवेदन की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप 

RRB JE Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवार भारत सरकार के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है | इसके बाद आगे की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है –

STEP – 1 Registration

  • सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के होम पेज के @https://www.rrbcdg.gov.in/ ऊपर चले आना है
  • इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट वाले विकल्प के ऊपर इसके लिए फॉर्म भरना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी को भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले

STEP – 2

  • उसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • उसके बाद अपने डिटेल्स को अच्छी तरह से भरे
  • और फिर आपसे मांगे जाने वाले कागजात को स्कैन करके बारी-बारी से अपलोड करें
  • उसके बाद डीटेल्स को एक बार फिर से वेरीफाई करें
  • इसके बाद पेमेंट करना ना भूले 
  • और फिर सबमिट कर दें
  • अब फार्म का प्रिंट आउट लेना ना भूले |

इस प्रकार पर बताएं तरीके से RRB JE Recruitment 2024 में आसानी से ऑनलाइन की मदद से आवेदन कर सकते हैं |

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

 

Leave a Comment