RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर द्वारा रिलीज किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार 1104 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती की जा रही है। यह भर्ती अलग-अलग प्रकार की यूनिट और डिवीजन में होने वाली है सभी भर्तियों में जॉब पोस्टिंग गोरखपुर रेलवे में रहने वाली है।

 इस नोटिफिकेशन के अनुसार 14 जून 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गया ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन करें। नीचे आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से दी जाएगी उसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024 – Overview

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Cell (RRC), NER, Gorakhpur
Post NameApprentice
Advt No.NER/ RRC/ Act Apprentice/ 2024-25
Vacancies1104
Salary/ Pay ScaleAs per apprenticeship rules
Job LocationAll India
Last Date to Apply11 July 2024
Mode of ApplyOnline
CategoryRRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024
Official Websitener.indianrailways.gov.in

 

Read Also –

Post Details

गोरखपुर रेलवे द्वारा निकाली गई इस भर्ती में कुल 1104 पद हैं, जिसमें मैकेनिकल वर्कशॉप, सिग्नल वर्कशॉप, ब्रिज वर्कशाॅप और अनेक प्रकार की यूनिट में  नियुक्ति होने वाली है। अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से आवेदन की जानकारी और सीटों की जानकारी आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

S.N.Workshop/UnitSlots
1Mechanical Workshop / Gorakhpur411
2Signal Workshop / Gorakhpur Cantt63
3Bridge Workshop / Gorakhpur Cantt35
4Mechanical Workshop / Izzatnagar151
5Diesel Shed / Izzatnagar60
6Carriage & Wagon / Izzatnagar64
7Carriage & Wagon / Lucknow Jn155
8Diesel Shed / Gonda90
9Carriage & Wagon / Varanasi75
Total1104

Educational Qualification

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपका मिनिमम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है साथ ही आपके पास आईटीआई से संबंधित डिप्लोमा होना जरूरी है।

Post NameQualification
Apprentice10th Pass + ITI in Related Field

Age Limit

क्योंकि यह एक अप्रेंटिस भर्ती है तो इसमें आपकी ट्रेनिंग भी होती है, इसीलिए मिनिमम उम्र 15 वर्ष रखी गई है। अधिकतम 24 वर्ष की उम्र के कैंडिडेट इसमें आवेदन कर सकते हैं। आपकी उम्र की गणना 12 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

  • Minimum Age Limit – 15 Years
  • Maximum Age Limit – 24 Years

Application Fees

जनरल और ओबीसी कैंडिडेट को रेलवे की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ₹100 की एप्लीकेशन भी फीस का भुगतान करना है। बाकी सभी को एप्लीकेशन फीस में डिस्काउंट दिया गया है। आप ऑनलाइन पेमेंट मेथड का उपयोग करके अपने फीस का भुगतान कर सकते हैं।

CategoryFees
Gen/ OBCRs. 100/-
SC/ ST/ EWS/ PWD/ FemaleRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

Selection Process

  • Merit List
  • Documents Verification
  • Medical Examination

Important Dates

EventDate
Apply Start12 June 2024
Last Date to Apply11 July 2024, up to 05:00 pm
Result DateNotify Later

Important Links

Online ApplyClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024 Online Apply

आरआरसी गोरखपुर द्वारा अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, जिसमें आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे ध्यान से आपको फॉलो करना होगा…

  • हमने आपके ऊपर आर्टिकल में ऑनलाइन अप्लाई का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया है आपको इस पर क्लिक करना होता है।
RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024
RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024
  • इसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुलेगा जहां पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प आपको दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर दें।
  • एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा जिसमें पूछी गई एक-एक डिटेल दर्ज करनी है यहां पर आपको कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए हैं जो आपको ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं।
RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024
RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2024
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंप्लीट होने के बाद आपको इसको सबमिट कर देना है जिससे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको लोगों के विकल्प पर क्लिक करना है और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फार्म खुल जाएगा
  • आपको ध्यानपूर्वक यहां पर सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी है
  • इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है।
  • अंत में आपको आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है इस प्रकार से आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

Leave a Comment