RRC SER Recruitment 2024: 1200+ पदों पर निकली रेलवे में भर्ती, ALP और Train Manager बनने का मौका, जल्दी करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RRC SER Recruitment 2024: रेलवे में अच्छी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। रेलवे भर्ती सेल साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा 2024 में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पूरी जानकारी आपको दी जाएगी।

RRC SER Recruitment 2024 के अंतर्गत कोई भी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके 12 जून 2024 से पहले आवेदन कर सकता है। इस आर्टिकल में नीचे आपको इस भर्ती से संबंधित पोस्ट डिटेल, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, एज लिमिट, एप्लीकेशन फीस, सैलरी डिटेल जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

RRC SER Recruitment 2024 – एक नजर 

Recruitment Name RRC SER ALP Recruitment 2024 
Year 2024
Conducting Authority RRC SER 
Total vacancies 1202
Application mode Online 
Salary Pay grade 5200 to 20200 
Official Website rrcser.co.in

 

Read Also – 

 

Post Detail RRC SER Bharti 

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि इस भर्ती में असिस्टेंट लोको पायलट के 827 पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। वही ट्रेन मैनेजर के कुल 375 पद है। इस प्रकार से इस भर्ती में कुल 1202 पदों पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Post UR OBC SC ST
ALP 42020412974
Trains Manager 1881015927
Total 608305188101

Educational Qualification RRC SER Recruitment 2024

अगर आप असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं पास होने के साथ ही आईटीआई या इंजीनियरिंग का 3 वर्ष का डिप्लोमा होना जरूरी है। ट्रेन मैनेजर पद के लिए आपके पास ग्रेजुएशन के डिग्री होना आवश्यक है।

POST NAMEEDUCATION
Assistant Loco PilotMatriculation/SSLC + ITI or 3 years Diploma in Engineering.
Trains Manager (Goods Guard)Graduation Degree

Age Limit – RRC SER Recruitment 2024

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए मिनिमम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष है। अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी की संबंधित उम्मीदवार हैं तो आपको सरकारी नियम के अनुसार एज लिमिट में छूट भी दी जाती है।

POST NAMEAGE LIMIT
Assistant Loco Pilot18-42 years
Trains Manager (Goods Guard)18-42 years

RRC SER Recruitment Selection Process

इस भर्ती के अंतर्गत सबसे पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट देना होगा। अगर आप टेस्ट को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

  • CBT
  • Documents Verification
  • Medical Examination

Salary Details

अगर आपका सिलेक्शन ट्रेन मैनेजर के पद पर हो जाता है तो आपको सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 2 की सैलरी यहां पर दी जाएगी। वही ट्रेन मैनेजर पद के लिए सातवें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 5 की सैलरी आपको दी जाती है।

POST NAMEVACANCYPAY (IN RS.)
Assistant Loco Pilot8275200 – 20,200 + GP 1900 (Level-2 of 7th CPC)
Trains Manager (Goods Guard)3755200 – 20,200 + GP 2800 (Level-5 of 7th CPC)

Important Dates

Registration OpensMay 13, 2024
Registration ClosesJune 12, 2024
Exam DateSoon

Important Links

RRC SER ALP Recruitment 2024Direct Link
rrcser.co.in ALP Notification 2024Check Here

Online Apply Process of RRC SER Recruitment 2024

  • भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले RRC SER की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है।
  • होमपेज पर आपको Notice पर क्लिक करना है और उसके बाद Link for online application for GDCE 2024 against notification issued on 13.05 2024 को सर्च करके उसपे क्लिक करना है
  • आगे एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर दोनों ही प्रकार की भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक नजर आएगा, जिस भर्ती में आवेदन करना चाहते है उसके लिंक पर क्लिक करे
  • कुछ दिशा निर्देश आपको यहाँ पर नजर आयेंगे जिन्हें आपको ध्यान से पढना है और Apply के बटन पर क्लिक कर देना है।
    RRC SER Recruitment 2024
    RRC SER Recruitment 2024

     

  • इसके बाद इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, जाती, कौन से पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर जैसी जानकारी दर्ज करना है।

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद में आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर देना जिससे आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इस भर्ती के लिए आपकी Login डिटेल आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।

RRC SER Recruitment 2024
RRC SER Recruitment 2024

 

  • इसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और पूछी गई अन्य जानकारी का उपयोग करके लोगिन करना है।
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने भर्ती का मुख्य एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाता है। जहां पर आपको पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी जैसे एजुकेशनल डिटेल, एड्रेस डिटेल, अपॉइंटमेंट डिटेल आदि दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी यहां पर ऑनलाइन अपलोड करनी
  • है। 
  • अंत में आपको कौन सी पोस्ट के लिए आवेदन करना है और क्या आप प्रायोरिटी रखना चाहते हैं इसके हिसाब से आवेदन कर देना है।
  • फिर आपको एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है और इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख देना।

 

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅

 

यह भी जाने –

 

 

 

 

 

Leave a Comment