Shriram Finance Personal Loan Interest Rate: श्रीराम फाइनेंस दे रही बिना गारंटी के 15 लाख तक का पर्सनल लोन @shriramfinance.in

Shriram Finance Personal Loan Interest Rate: श्रीराम फाइनेंस दे रही बिना गारंटी के 15 लाख तक का पर्सनल लोन @shriramfinance.in

Shriram Finance Personal Loan Interest Rate @shriramfinance.in : Shriram finance भारत के Loan Markets में जानी-मानी नाम है | Shriram Finance बाजार में उपलब्ध Personal loan, Salary Loan, एजुकेशन लोन, Car Loan ,बाइक लोन लगभग हर तरह के Loan के लिए उपलब्ध है |  जो सालाना 12% interest RATES से शुरुआती दर पर उपलब्ध कराती है | अगर आप भी जल्दी से अपनी किसी भी कार्य के लिए Shriram Finance Personal Loan लेना चाहते हैं | तो आसानी से आपको मिनिमम डॉक्यूमेंट एवं मिनिमम परेशानियों के उपलब्ध हो जाएगी | Shriram Finance Personal Loan LOW CIBIL SCORE पर भी उपलब्ध है |

अगर आप Shriram Finance Personal Loan लेना चाहते हैं 2024 में | तो आपको लेने के लिए हमारी तरफ से पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी | आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए अप्लाई करने के लिए | इसके अलावा कुछ जानकारियां आपको पता होनी चाहिए|  जिसके बाद ही आप अप्लाई करने के लिए आगे जाएं | अगर यह सारी बातें आपको नहीं पता है., तो आप हमारी आर्टिकल को नीचे तक अच्छी तरह से पढ़े | जिससे आपको पूरी बातें समझ में आ जाए | और आप जल्दी से आवेदन करके लाभ ले सकें –

Shriram Finance Personal Loan Interest Rate @shriramfinance.in – Overview

योजना का नामShriram Finance Personal Loan
योजना TypesPersonal Loan 
योजना के लाभार्थीEligible
योजना से मिलने वाले लाभ10 Lacs Loan
आवेदन का तरीकाऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट@shriramfinance.in

Read Also –

Shriram Finance Personal Loan Interest Rate

Shriram Finance Personal Loan  भारत की बहुत ही पुरानी जानी-मानी फाइनेंस कंपनी है | जो लगातार 1986 से मार्केट में LOAN उपलब्ध कराती आ रही है | Shriram Finance लोन Car लोन, बाइक लोन, ट्रैवल लोन, फाइनेंस लोन, एजुकेशन लोन इसके अलावा भी बहुत तरीके के Personal के लिए भी लोन उपलब्ध कराती है | Shriram Finance Loan अधिकतम 5 सालों के लिए Personal Loan उपलब्ध कराती है | अगर कोई व्यक्ति Salaried Loan लोन लेना चाहता है | तो उसे भी लोगों को Personal Loan available कराया जाता है | इसके लिए 12% से लेकर ऊपर व्यक्ति के Cibil Score के ऊपर डिपेंड करता है लोन की interest rates |

अगर आप आसानी से Shriram Finance Personal Loan Apply करना चाहते हैं तो ऑनलाइन भी अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं | अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है या पहली बार ले रहे हैं | तो भी आपको आसानी से Shriram Finance Personal Loan 60 महीने की अवधि तक के लिए लोन राशि उपलब्ध कराएगी |

अगर आप हमारी रिपोर्ट के नए-नए अपडेट को जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हमारे SARKARI व्हाट्सएप ग्रुप या SARKARI  टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर लें | जिससे हमारे आने वाले नए-नए अपडेट आपके मोबाइल के माध्यम से आपके पास पहुंचने रहे | और आप लगातार नए-नए अपडेट को जानते रहे | जिससे आपको सरकारी नौकरी का लाभ मिल सके जल्दी से जल्दी |

Join Sarkari Yojana WhatsApp ➡Click Here for Join Now ✅
Join Sarkari Yojana Telegram   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट                   ➡यहां पर क्लिक करें              ✅

 

Shriram Finance Personal Loan की विशेषताएं इस प्रकार हैं

  1. लोन राशि: Shriram Finance Limited से आप अधिकतम 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  2. रिपेमेंट अवधि: इस लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 5 साल (60 महीने) का समय मिलता है।
  3. ब्याज दर: पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
  4. योग्यता: इस लोन के लिए नौकरी करने वाले और गैर नौकरी करने वाले, दोनों ही लोग आवेदन कर सकते हैं।
  5. डिजिटल प्रक्रिया: लोन लेने की पूरी प्रक्रिया 100% डिजिटल है, इसलिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
  6. प्रोसेसिंग और दस्तावेज़: कम प्रोसेसिंग फीस और मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन के साथ, लोन की राशि 72 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

Shriram Finance Personal Loan Interest Rate & Processing Fees

  • ब्याज दर (Interest Rate): Shriram Finance Personal Loan की ब्याज दर 12% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
  • प्रोसेसिंग फीस: लोन की राशि का 1% प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जाता है।

ब्याज दर इस बात पर निर्भर करती है कि आप Personal Loan किस लिए ले रहे हैं। इसके अलावा, आपकी क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर, उम्र, आय, और फाइनेंशियल रिकॉर्ड भी Interest Rate को प्रभावित करते हैं। इन सभी चीजों का मूल्यांकन करने के बाद कंपनी आपकी Interest Rate निर्धारित करती है।

Shriram Housing Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)

Shriram Housing Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इन योग्यताओं को पूरा करना होगा –

  1. मौजूदा ग्राहक: Shriram Finance के मौजूदा ग्राहक ही आवेदन कर सकते हैं।
  2. आवेदक का प्रकार: नौकरी वाले और बिना नौकरी वाले दोनों ही व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  3. आयु सीमा: आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. पेमेंट हिस्ट्री: आवेदक की पेमेंट हिस्ट्री साफ-सुथरी होनी चाहिए।
  5. कार्य अनुभव (नौकरीपेशा): नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपने वर्तमान कार्य में कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
  6. कार्य अनुभव (स्व-रोजगार): स्व-रोजगार व्यक्तियों को अपने वर्तमान व्यवसाय में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  7. निवास: आवेदक को कम से कम 1 साल से एक ही स्थान पर निवास कर रहे होना चाहिए।

Shriram Finance से पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज 

Shriram Finance से पर्सनल लोन के लिए Required Documents –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Mobile Number
  • Email Id
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • आईटीआर रिटर्न
  • सिबिल स्कोर हिस्ट्री
  • पर्सनल डीटेल्स

ऊपर बताए गए सारे आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे अप्लाई के वक्त |

Shriram Finance Personal Loan Online Apply कैसे करें?

Shriram Finance पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास सारे जरूरी दस्तावेज होना चाहिए |

Shriram Finance personal loan apply online
Shriram Finance personal loan apply online
  • Shriram Finance में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले श्रीराम फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट @https://www.shriramfinance.in/ पर चले जाए
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करें
  • अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है 750 से ज्यादा है
  • तो अपना पैन कार्ड ,आधार कार्ड सारा डिटेल्स डालकर जितनी लोन चाहिए उतने के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और आप सैलरी लेते हैं
  • तो आसानी से आपको 15 लाख रुपए तक की लोन मिल सकती है | यह बातें आपके कितनी सैलरी है इसके ऊपर डिपेंड करती है|
  • इसके बाद आपको श्रीराम फाइनेंस की तरफ से वेरिफिकेशन कॉल आएगा
  • जिसमें आपको पूरी डिटेल्स बता दी जाएगी
  • वीडियो केवाईसी के माध्यम से आपका लोन को वेरीफाई कर दिया जाएगा
  • और आपके बैंक अकाउंट में अंत में लोन की अमाउंट डाल दी जाएगी

इस प्रकारों पर बताएं तरीके से आसानी से श्रीराम फाइनेंस में पर्सनल लोन ले सकते हैं |

अगर आपको हमारी यह आर्टिकल आपको थोड़ी भी अच्छी लगी हो तो आप हमसे व्हाट्सएप या टेलीग्राम के माध्यम से आसानी से जुड़ सकते हैं| जिसका लिंक नीचे कॉलम में दिया गया है | अभी लिंक से जुड़कर आने वाले लेटेस्ट सरकारी जानकारी एवं योजना के बारे में डायरेक्ट जानकारी ले सकते हैं | और यह आर्टिकल अगर आपको अच्छी लगी है तो उन जरूरतमंद लोगों को भी शेयर करें जिसे उन्हें जरूरत हो | और आप ऐसे ही सरकारी जानकारी सरकारी लाभ के लिए हमारी ‎सेंट्रल भर्ती  वेबसाइट पर बार-बार आते रहे |

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅

यह भी जाने –

 

Leave a Comment