Ration Card ekyc Bihar: EPDS Bihar Gov In – Government of Bihar राशन कार्ड में EKYC कैसे करें? @epds.bihar.gov.in

Ration Card ekyc Bihar: EPDS Bihar Gov In – Government of Bihar राशन कार्ड में EKYC कैसे करें? @epds.bihar.gov.in

ration card ekyc bihar @epds.bihar.gov.in : बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य भर के लोगों के लिए। Ration Card ekyc Bihar का शुरूआत किया है। जिसके तहत राज्य भर के लोगों को इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होगा। अगर आप सबके पास भी राशन कार्ड है। और आप हर महीने राशन कार्ड से लाभ प्राप्त कर रहे हैं। तो सरकार के द्वारा आप सभी के लिए एक सूचना जारी किया गया है। की Ration Card ekyc Bihar का आप सबको आधार कार्ड से ekyc करवाना होगा। तभी जाकर आप आगे की समय में इस राशन कार्ड का लाभ प्राप्त होगा। अगर आप सबने Ration Card ekyc Bihar को आधार कार्ड ई-केवाईसी नहीं करवाए तो आपका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा। इसके बाद से लाभ लेने में सक्षम नहीं होंगे।

मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे। कि Ration Card ekyc bihar का लाभ आप किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं। तो आपको हमारे इस आर्टिकल को नीचे की तरफ अच्छी तरह से पढ़ना होगा। ताकि आगे जाकर आपको इस Ration Card ekyc bihar का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगा –

Ration Card ekyc bihar – Overview

योजना का नामRation Card ekyc Bihar 
योजना की शुरुआत  बिहार सरकार
योजना के लाभार्थीबिहार के सभी निवासी लोग
योजना से मिलने वाले लाभहर महीने मुक्त राशन
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट@epds.bihar.gov.in

Read Also –

Ration Card ekyc Bihar क्या है?

Ration Card ekyc Bihar का शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा किया गया है। जिसका लाभ राज्य में रहने वाले जितने भी जनता लोग हैं। उन सभी को सरकार के द्वारा लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है। कि राज्य में रहने वाले जितने भी लोग हैं। उन सभी लोगों को सीधे-सीधे तौर पर राशन उपलब्ध कराना है।

ताकि उसके हिस्से का राशन कोई और ना प्राप्त कर सके। इसलिए सरकार के द्वारा यह सूचना जारी करना अति आवश्यक था। जिससे कि राज्य में रहने वाले लोगों को मुनाफा ही मुनाफा हो। अगर आप सभी इस योजना का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको Ration Card ekyc bihar करवाना अनिवार्य है।

हम आपको बता दें, कि कुछ समय पहले की बात है। की जिसका राशन कार्ड होता था उसे तो लाभ प्राप्त नहीं हो पता था। और जिसका राशन कार्ड नहीं होता था वह उसका पूरा पूरा उपयोग करके लाभ प्राप्त करता था। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए। सरकार ने राज्य के सभी लोगों के बारे में सोचते हुए।

राशन कार्ड का आधार कार्ड से ई-केवाईसी करवाने के बारे में आदेश जारी किया है। सरकार के द्वारा इस आदेश को जारी करने से राज्य के लोगों को ही फायदा मिलेगा। पहले जो राज्य के सभी लोगों का राशन कार्ड लाभ कोई दूसरा लोग प्राप्त कर रहा था। आधार कार्ड से ई केवाईसी करने के बाद आवेदक लाभार्थी को ही लाभ प्राप्त होगा। अन्यथा दूसरे लोग जो दूसरे का राशन कार्ड लेकर लाभ प्राप्त कर रहे थे। अब ऐसा कदापि नहीं हो पाएगा।  

Ration Card ekyc online Update 2024

Ration Card ekyc bihar राज्य सरकार ने ऑनलाइन अपडेट करने की तिथि को बढ़ा दिया है | आप लोग जल्दी से जल्दी अपने राशन कार्ड को अपडेट करवा ले नजदीकी सरकारी राशन डीलर के पास जाकर |

Ration Card Ekyc Bihar के लिए जरूरी दस्तावेज Documents

Ration Card ekyc bihar के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है –

ऊपर बताए गए Ration Card ekyc Bihar के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है। यह सारे डॉक्यूमेंट अपने पास रखें जब भी आधार कार्ड से ekyc करने के लिए जाएं।

Ration card ekyc bihar online

Ration card ekyc bihar online में आपको इस Ration Card ekyc Bihar का लाभ प्राप्त करने के लिए , आप सभी लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए हम आप सभी लोगों को बहुत ही आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं। जिस की आप उसे तरीके को जानकर आसानी से इस Ration Card ekyc Bihar में आवेदन कर सकेंगे। जो कि नीचे की तरफ दिए गए इस प्रकार से होंगे –

  • इस योजना में आधार कार्ड से ekyc करने के लिए।
  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड को लेकर डीलर के पास जाना होगा।
  • और साथ ही राशन कार्ड में एक परिवार के जितने भी सदस्य का नाम है।
  • उन सभी सदस्यों का आधार कार्ड लेकर डीलर के पास जाएं।
  • और फिर डीलर दत्त से बोले की हमें आपसे राशन कार्ड का आधार कार्ड से ई-केवाईसी करवाना है।
  • इसके बाद वह राशन डीलर अपना ई-केवाईसी करने वाला मशीन के पास आपको ले जाएगा।
  • और आपको फिंगरप्रिंट देने को बोला जाएगा।
  • और फिर आपका आधार कार्ड के नंबर से राशन कार्ड ई-केवाईसी का लिंक कर दिया जाएगा।
  • इसी तरह सभी परिवार के सदस्य का आधार कार्ड से राशन कार्ड ई-केवाईसी कर दिया जाएगा।
  • और आप सबको जो फेक बातों के बारे में पता है कि घर बैठे आप राशन कार्ड के लिए ई केवाईसी कर सकते हैं,
  • यह सब एक फर्जी बातें की जा रही है।
  • अगर आपको राशन कार्ड का लाभ प्राप्त करना है। तो आपके गांव में जो राशन डीलर के पास जाकर आधार कार्ड ई-केवाईसी करवाना ही पड़ेगा। नहीं तो आप इस लाभ से वंचित रह जाएंगे।

अगर आपको हमारी यह आर्टिकल आपको थोड़ी भी अच्छी लगी हो तो आप हमसे व्हाट्सएप या टेलीग्राम के माध्यम से आसानी से जुड़ सकते हैं| जिसका लिंक नीचे कॉलम में दिया गया है | अभी लिंक से जुड़कर आने वाले लेटेस्ट सरकारी जानकारी एवं योजना के बारे में डायरेक्ट जानकारी ले सकते हैं | और यह आर्टिकल अगर आपको अच्छी लगी है तो उन जरूरतमंद लोगों को भी शेयर करें जिसे उन्हें जरूरत हो | और आप ऐसे ही सरकारी जानकारी सरकारी लाभ के लिए हमारी ‎सेंट्रल भर्ती  वेबसाइट पर बार-बार आते रहे |

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

 

Leave a Comment