BSF Water Wing Recruitment 2024: बीएसएफ में निकली ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BSF Water Wing Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा एक नया नोटिफिकेशन जारी करके भर्ती की सूचना दी गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार बीएसएफ वाटर विंग में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार कुल 162 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पद शामिल है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में आज आपको BSF Water Wing Recruitment 2024 के बारे में हम जानकारी देने वाले है अगर आपका भी मन इस भर्ती में आवेदन करने के है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े हम आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है

BSF Water Wing Recruitment 2024 – Overview

Recruitment OrganizationBorder Security Force (BSF)
Post NameVarious Group B and C Posts
Advt No.BSF Water Wing Vacancy 2024
Vacancies162 
Pay Scale/ SalaryVaries Post Wise
Job LocationAll India Locations
CategoryBSF New Recruitment 2024
Official Websiterectt.bsf.gov.in

 

Read Also – 

Post Details BSF Water Wing Recruitment 2024

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पद शामिल हैं। अलग-अलग ट्रेड के अनुसार पदों की संख्या की डिटेल आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों से एक अनुरोध करना चाहेंगे कि आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

Post NameVacancy
SI (Master)7
SI (Engine Driver)4
HC (Master)35
HC (Engine Driver)57
HC (Workshop)13
Constable (Crew)46

Educational Qualification BSF Water Wing Recruitment 2024

इस भर्ती के अंतर्गत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की आपको जरूरत पड़ेगी। सब इंस्पेक्टर के लिए 12वीं पास के साथ ही आपके पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है। वही हेड कांस्टेबल के लिए 10वीं पास के साथ सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

Post NameQualification
SI (Master)12th Pass + Mater Certificate 
SI (Engine Driver)12th Pass + Engine Driver Certificate 
HC (Master)10th Pass + Serang Certificate
HC (Engine Driver)10ty Pass + 2nd Class Engine Driver Certificate
HC (Workshop)10th Pass + ITI 
Constable (Crew)10th Pass + 1 Year Exp. in Operation of Boat + Swimming

Age Limit BSF Water Wing Recruitment 2024

अगर आप BSF Water Wing Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको मिनिमम और मैक्सिमम एज क्राइटेरिया पूरा करना होगा। सब इंस्पेक्टर के लिए मिनिमम एज 22 वर्ष और अधिकतम एज 28 वर्ष रखी गई है। वही हेड कांस्टेबल के लिए मिनिमम एज 20 वर्ष और अधिकतम एज 25 वर्ष रखी गई है। अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवार हैं तो यहां पर आपको एज रिलैक्सेशन भी मिल जाएगा।

Sub-Inspector Age Limit

  • Minimum – 22 Years
  • Maximum – 28 Years

Head Constable Age Limit

  • Minimum – 20 Years
  • Maximum – 25 Years

Application Fees BSF Water Wing Recruitment 2024

इस भर्ती में आवेदन करना है तो ग्रुप बी और ग्रुप सी की पोस्ट के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन फीस रखी गई है। ग्रुप बी के लिए ₹200 की एप्लीकेशन फीस है तो वहीं ग्रुप सी की भर्ती के लिए ₹100 की एप्लीकेशन फीस है। अगर आप एससी एसटी कैंडिडेट है तो यहां पर आपकी कोई भी फीस नहीं लगेगी। आप यूपीआई या क्रेडिट कार्ड का या फिर डेबिट कार्ड का उपयोग करके इस फीस का भुगतान करें।

Gen/ OBC/ EWS (Group-B)Rs. 200/-
Gen/ OBC/ EWS (Group-C)Rs. 100/-
SC/ ST/ ESMRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

Selection Process BSF Water Wing Recruitment 2024

  • Stage-1: Written Exam
  • Stage-2: Physical Test (PET and PST)
  • Stage-3: Skill Test 
  • Stage-4: Document Verification
  • Stage-5: Medical Examination

Important Dates

Notification Date28 May 2024
Apply start1 June 2024
Apply Last Date30 June 2024
Exam DateNotify Later

Important Links

Official NotificationClick Here
Apply Online Direct LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Apply Online in BSF Water Wing Recruitment 2024

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की वाटर विंग भर्ती में आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है उसे ध्यान पूर्वक आपको फॉलो करना है, ताकि आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती नहीं हो जाए।

Step I – Registration

BSF Water Wing Recruitment 2024: बीएसएफ में निकली ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
BSF Water Wing Recruitment 2024
  • इसके बाद में आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर नजर आ रहा होगा, यहां पर आपको कैंडिडेट का नाम, उसका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर देना है। इसके बाद आपको Generate OTP का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद में आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज किया है, उसके ऊपर एक ओटीपी जाएगा। आपको दोनों जगह से ओटीपी दर्ज करके उसे सत्यापित कर देना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अन्य कई प्रकार की जानकारी आपसे पूछी जाएगी जो आपको दर्ज कर देना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा जिससे आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको मिल जाएगा।

Step II – Login and Apply

  • इसके बाद आपको Candidate Login का एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको अपनी सारी Login डिटेल दर्ज करके Login कर लेना है जिससे एक आवेदन फार्म आपको दिखाई देने लग जाएगा।
  • इस आवेदन फार्म में आपको अपनी एजुकेशन संबंधी जानकारी, अपने वर्क एक्सपीरियंस संबंधी जानकारी और एड्रेस डिटेल संबंधी जानकारी भरनी है।
  • यह जानकारी भरने के बाद आपको जितने भी दस्तावेज स्कैन किए गए हैं, वह ऑनलाइन अपलोड करने हैं।
  • यहां पर आपको फीस जमा करने का विकल्प भी मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें और अपनी फीस का ऑनलाइन भुगतान पूरा करें।
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फार्म को प्रिंटआउट के लिए भेज देना है, ताकि बाद में जब जरूरत पड़े तो आपके यह काम आ सके।
  • इस प्रकार से आप बहुत आसानी से BSF Water Wing Recruitment 2024 में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

 

 

 

Leave a Comment