IBPS RRB Recruitment 2024: आरआरबी ने ग्रामीण बैंकों में निकाली 9000+ वैकेंसी, जाने पात्रता, ऐज लिमिट और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IBPS RRB Recruitment 2024: बैंक में नौकरी प्राप्त करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है आईबीपीएस ने आरआरबी द्वारा एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत 9000 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी आरआरबी की इस भर्ती में अगर आप सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं तो आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं

इस आर्टिकल में आज हम आपको IBPS RRB Recruitment 2024 के बारे में विस्तार से सूचना देने वाले हैं इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती की पात्रता, एज लिमिट, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की रिक्वायरमेंट्स, सिलेक्शन प्रोसेस, महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी

IBPS RRB Recruitment 2024 – Overview

Recruitment OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post NameOfficer Scale (I, II, III), Office Assistant (Clerk)
Advt No.IBPS RRB CRP XIII
Vacancies9000+ (Approx.)
Pay Scale/ SalaryVaries Post Wise
Job LocationAll India
CategoryIBPS RRB 2024 Notification
Official Websiteibps.in

 

Read Also –

Post Details

बताया जा रहा है कि आईबीपीएस आरआरबी की इस भर्ती में 9000 से भी अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी हालांकि पदों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है जल्द ही नोटिफिकेशन के माध्यम से पदों की जानकारी भी आपके सामने आ जाएगी हम यहां पर उसकी जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे कौन-कौन से पदों पर वैकेंसी निकाली गई है यह आप नीचे लिस्ट में चेक आउट कर सकते हैं

Post NameTotal Post
Office AssistantUpdate Soon
Officer Scale-I (AM)
General Banking Officer (Manager) Scale-II
IT Officer Scale-II
CA Officer Scale-II
Law Officer Scale-II
Treasury Manager Scale-II
Marketing Officer Scale-II
Agriculture Officer Scale-II
Officer Scale III (Senior Manager)

Educational Qualification

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की रिक्वायरमेंट है ग्रेजुएट से लेकर एमबीए और बड़ी डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं नीचे टेबल को एक बार ध्यान से चेक करें

Post NameQualification/ Eligibility
Office AssistantGraduate
Officer Scale-I (AM)Graduate
General Banking Officer (Manager) Scale-IIGraduate with 50% Marks + 2 Year Exp
IT Officer Scale-IIBachelor’s Degree in ECE / CS/ IT with 50% Minimum Marks and 1 Year Exp
CA Officer Scale-IIC.A + 1 Yr Exp
Law Officer Scale-IILLB with 50% Marks + 2 Yr Exp
Treasury Manager Scale-IICA OR MBA Finance + 1 Yr Exp
Marketing Officer Scale-IIMBA Marketing + 1 Yr Exp
Agriculture Officer Scale-IIDegree in Agriculture/ Horticulture/ Dairy/ Animal / Veterinary Science / Engineering / Pisciculture + 2Yr Exp
Officer Scale III (Senior Manager)Graduate with 50% Marks + 5 Yr Exp

 

Age Limit

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग  एज लिमिट यहां पर रखी गई है ऑफिसर स्केल वन और क्लर्क के लिए मिनिमम एज लिमिट 18 वर्ष है तो वही स्केल 2 और स्केल 3 ऑफिसर के लिए मिनिमम एज लिमिट 21 वर्ष रखी गई है अधिकतम एज लिमिट की जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन या नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं

ऐसे उम्मीदवार जो किसी रिजर्व कैटेगरी से संबंध रखते हैं, आवेदन के दौरान उनका ऐज लिमिट में रिलैक्सेशन दिया जाएगा इसके लिए आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

PostMinimum AgeMaximum Age
IBPS Officer Scale 1 (Assistant Manager)1830
IBPS Office Assistant (Clerk)1828
IBPS Officer Scale 22132
IBPS Officer Scale 32140

 

Application Fees

आवेदन के लिए आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान यहां पर करना होगा जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 850 रुपए का एप्लीकेशन फीस यहां पर रखा गया है वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए की फीस यहां पर रखी गई है आप ऑनलाइन पेमेंट मेथड का उपयोग करके फीस का भुगतान कर सकते हैं

Gen/ OBC/ EWSRs. 850/-
SC/ ST/ PWDRs. 175/-
Mode of PaymentOnline

 

Selection Process 

  • Stage-1: Prelims Written Exam
  • Stage-2: Mains Written Exam 
  • Stage-3: Interview (Officer Scale- I, II & III)
  • Stage-4: Document Verification
  • Stage-5: Medical Examination

Important Dates

Apply start7 June 2024
Apply Last Date27 June 2024
Prelims Exam DateAugust 2024
Main Exam DateSep/ Oct 2024

 

Important Links

Apply OnlineLink Active On 07/06/2024
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

IBPS RRB Recruitment 2024 Online Apply

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि आईबीपीएस की इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 7 जून 2024 से शुरू हो जाएगी इसके लिए आप नीचे बताई गई आवेदन की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट के ऊपर जाना होगा
  • यहां पर होम पेज पर आपको नोटिफिकेशन में क्षेत्र में जाकर IBPS RRB Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • एक नया पेज यहां पर खुल जाएगा जहां पर आपको Click Here for New Registration  का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
  • इसके बाद में एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाता है जिसमें एक-एक जानकारी आपको दर्ज करनी होगी
  • आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सत्यापित करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कंप्लीट करना होगा
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कंप्लीट करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपको आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा
  • आपको पिछले पेज पर वापस जाना है और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई दी जाएगा
  • यहां पर आपको एक-एक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा और सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी है
  • इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन फीस का भुगतान यहां पर ऑनलाइन माध्यम से कर देना है
  • अंत में आपको आवेदन की प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप आसानी से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और उसे अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं

More USE Full Links For – You 

Join Our WhatsApp Group ➡Click Here for Join Now ✅
Join Our Telegram Group   ➡Click Here for Join Now ✅
आधिकारीक वेबसाइट             ➡यहां पर क्लिक करें              ✅
यह भी जाने –

 

 

 

 

 

Leave a Comment